RAINY WEATHER IN UTTARAKHAND : उत्तराखंड में बारिश जमकर बरस रही है । बारिश के वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। आज भी प्रदेश के आठ जिलों में बारिश की संभावना है। इन आठ में से तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। पर्वतीय और मैदान के कई क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहेंगे।
इस मानसून सीजन में उत्तराखंड के दोनों मंडलों गढ़वाल और कुमाऊं में भारी बारिश का दौर जारी हैं। खासकर कुमाऊं में बारिश आफत बनकर बरस रही है। बारिश से जान माल की भी काफी क्षति हुई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं पर तेज बारिश और टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बुधवार को देहरादून के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। बारिश के बाद वीरवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की संभावना है।
0 टिप्पणियाँ