New Delhi : उत्तराखंड की बेटी राघवी बिष्ट का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है। गली मोहल्ले से क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत करने वाली राघवी अब देश का प्रतिनिधित्व करेगी। उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश का मान बढ़ा है।
7 अगस्त 2024 से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T 20 और वनडे मैचों की श्रंखला के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 18 सदस्यीय स्क्वॉड में राघवी भी शामिल हैं। इससे पहले राघवी ने वर्ष 2022 में हुए अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में नागालैंड के खिलाफ मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 219 रन बनाए थे। इस मुकाबले में नीलम और राघवी बिष्ट ने पहले विकेट के लिए 234 रन की साझेदारी कर अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा, राघवी ने कई अन्य टूर्नामेंटों में भी अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वे कप्तान रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानती हैं।
उत्तराखंड के टिहरी जनपद के चंगोरा गांव की रहने वाली राघवी बिष्ट ने कहा कि उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का जूनून था, इसलिए वह अपने मोहल्ले के लड़कों के साथ गली में क्रिकेट खेलना पसंद करती थीं। लेकिन औपचारिक रूप से उन्होंने साल 2016 से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। अपनी मेहनत के बल पर स्टेट टीम में जगह बनाई और लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, उसी का नतीजा है कि आज देश के लिए खेलने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का सपना अपने देश के लिए खेलना होता है। अब उनका उद्देश्य सिर्फ देश के लिए खेलकर टीम को जीत दिलाना है।
राघवी के माता-पिता पेशे से कारोबारी हैं, और जापान में रहते हैं। वह देहरादून में अपने नाना-नानी के साथ रहती हैं।
0 टिप्पणियाँ