करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : भारी बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे मलवा आने से बंद कर्णप्रयाग में बोल्डर गिरने से आवागमन हुआ ठप्प

उत्तराखंड : भारी बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे मलवा आने से बंद कर्णप्रयाग में बोल्डर गिरने से आवागमन हुआ ठप्प


Heavy Rain in Uttarakhand  : उत्तराखंड में रविवार रात से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण प्रदेश की कई सड़कें मलवा आने से बंद हो गई हैं। मार्ग बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। गंगोत्री हाईवे पर मनेरी झरने के पास मलबा आने से मार्ग बाधित होने से आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई है। सड़क के दोनों और वाहनों के लंबी कतार लगी है।  बीआरओ द्वारा मार्ग खोलने का काम जारी है। 

एनएच बड़कोट में बारिश के कारण लगातार मालवा और बोल्डर गिर रहे हैं। यहां जेसीबी तो लगाई गई है लेकिन मार्ग खोलने में बारिश बाधा बनी हुई है। 

वहीं कर्णप्रयाग पंचपुलिया के पास बाईपास रोड पहाड़ी से पत्थर आने से बंद हो गया। जिसके कारण आवगमन पूरी तरह से ठप हो गया है। लोग सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

प्रदेश में भारी बारिश, भूस्खलन आदि कारणों के चलते 98 मार्ग बंद हुए हैं। लोनिवि के अनुसार, इसमें से 61 मार्गों को खोलने में सफलता मिल सकी है। बाकि मार्गों को भी जल्द खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ