Budget 2024 : आज मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश किया। बजट में किसानों, युवाओं और मध्यम वर्ग के लिए बड़े एलान किए गए हैं। आम बजट के दौरान पहली बार उत्तराखंड का जिक्र भी हुआ।
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए बताया कि उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान पर केंद्र सरकार पूरी मदद करेगी।
बजट पर सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि केंद्रीय बजट 2024-25 में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तीन महत्वपूर्ण योजनाओं को शामिल किया गया है। निश्चित तौर पर इनके माध्यम से रोजगार के नवीन अवसर प्राप्त होंगे और विकसित भारत की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। मुद्रा लोन की सीमा को 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख किया जाना ऐतिहासिक निर्णय है। इसके माध्यम से देश के गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यम और अधिक सशक्त होंगे। निश्चित तौर पर इन क्षेत्रों के मजबूत होने से देश की आर्थिकी सशक्त होगी। सीएम ने उत्तराखण्ड में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए स्पेशल सहायता पैकेज देने हेतु प्रधानमंत्री जी एवं माननीय वित्त मंत्री जी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ