करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली : गैरसैण विकासखंड के लखेड़ी गांव में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

चमोली : गैरसैण विकासखंड के लखेड़ी गांव में मनाया गया कारगिल विजय दिवस


कारगिल विजय दिवस : शहीद सैनिक सम्मान समिति द्वारा चमोली जिले के गैरसैंण विकासखंड के अंतर्गत लखेड़ी गांव में 26 अगस्त अगस्त को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इसमें भारी संख्या में गौरव सेनानी, स्थानीय नागरिक, आदरणीया वीरांगनाएं और क्षेत्रीय संगठनो ने भाग लिया। लोगों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और लोकगीतों के माध्यम से उन्हें याद किया। 1999 के ऑपरेशन विजय में गैरसैंण विकासखंड के पांच जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट एवं प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी सतीश लखेड़ा ने कहा कि मैं भारतीय सेना के शौर्य का अभिनंदन करता हूं और मां भारती के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को शत-शत नमन करता हूं। ऑपरेशन विजय में हमारे गैरसैंण विकासखंड से पांच जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। भारत की धरती सदा उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञ रहेगी। गैरसैण क्षेत्र सैनिक बहुल क्षेत्र है, जहां हर घर से औसत एक व्यक्ति सेना में है और आज भी सेवा में जाने की गौरवशाली परंपरा को इस घाटी ने जारी रखा है।



लखेड़ा ने कहा गैरसैण विकासखंड की बलिदान देने की महान परंपरा 1948 से जारी है। अभी गैरसैण घाटी के 57 वीर सैनिकों ने मां भारती के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। मैं यहां की माटी को नमन करता हूं और उन महान माताओं को प्रणाम करता हूं जिन्होंने अपने कलेजे के टुकड़े इस देश की खुशी के लिए बलिदान किए। मैं उन महान सैनिकों की वीरांगनाओं को भी प्रणाम करता हूं।

इस विजय दिवस को मनाने के लिए समिति के अध्यक्ष कैप्टन सुरेंद्र सिंह देवली जी सहित पूरी टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं ।क्षेत्रीय निवासियों ने यहां शहीद स्मारक के निर्माण हेतु भूमि दान की है। मैं उन सभी दानदाताओं की भावनाओं को भी नमन करता हूं। हमारा प्रयास है की नई पीढ़ी को अपने महान सेनानियों के इतिहास से अवगत कराने के लिए उनकी वीर गाथा के स्मारक बनने चाहिए ताकि उनके रास्तों पर चलकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सके ।

रिपोर्ट- मायाराम बहुगुणा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ