जोशीमठ : ऋषिकेश बद्रीनाथ हाइवे पर जोशीमठ मारवाड़ी के पास बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जोशीमठ सामुदायिक केंद्र भेजा गया है। घटना के वक्त बोलेरो कैंपर में 7 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर को एक बोलेरो कैंपर जोशीमठ की तरफ जा रहा था। बोलेरो जैसे ही मारवाड़ी के निकट पहुंचा तो अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया और वहां चीख पुकार मच गई । वाहन में 7 लोग सवार थे। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए जबकि 4 लोग सुरक्षित हैं। लोगों की चीख पुकार सुन मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। भीड़ में मौजूद लोगों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए जोशीमठ सामुदायिक केंद्र भेजा गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई । BRO ने जेसीबी मशीन की मदद से वाहन को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया।
0 टिप्पणियाँ