BADRINATH BYPOLL : उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव बड़ा ही दिलचस्प होने जा रहा है। कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों को टक्कर देने के लिए UKD और निर्दलीय प्रत्यासी नवल खाली ने ताल ठोक दी है। शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी पत्रकार नवल खाली ने अपना नामांकन करते समय अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि नेताओं के दल बदल के खेल में जनता पिस रही है, लेकिन अब जनता इनके झांसे में न आकर परिवर्तन के मूड़ में है। हमने गांव गांव जाकर लोगों को मूलभूत समस्याओं के लिए जूझते देखा। यही कारण है कि मैंने उनकी आवाज बनकर उनकी समस्याओं को ख़त्म करने का बेडा उठाया है।
खाली ने कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा या कांग्रेस का प्रत्याशी जीता तो सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी जीता तो सरकार की जमीन हिल जाएगी। उन्होंने कहा कि सत्ता की चाबी जनता के हाथ में होती है, और वही जनता अब परिवर्तन चाहती है। राज्य बने 24 साल बीत जाने के बाद आज भी बद्रीनाथ विधानसभा के कई गांव सड़क के लिए तरस रहे हैं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, स्कूलों में शिक्षक नहीं है, पानी की समस्या अलग से खड़ी है, लेकिन हमारे नेताओं का इन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रह गया है। लोग कहते हैं कि उपचुनाव सत्ताधारी पार्टी का चुनाव होता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला, इस बार यह जनता का चुनाव होगा।
उन्होंने कहा राष्ट्रीय पार्टियों ने जनता को अपनी जागीर समझ रखा है, जनता इन पार्टियों को 24 साल से देख रही है। लेकिन इस बार जनता ने दलबदलू नेताओं को सबक सिखाने का मन बना लिया है। वे अब एक ऐसा नेता चाहते हैं जो उनके करीब हो और उनके सुख दुःख में साथ देने वाला हो। यही कारण हैं कि उन्होंने इस बार मतदाताओं से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव जनता पर जबरदस्ती थोपा गया है, दलबदलू नेता अपने निजी स्वार्थ के लिए जनता का सिर्फ यूज करते हैं, जीतने के बाद उनका जनता से कोई लेना-देना नहीं रहता है।
0 टिप्पणियाँ