करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली खबर : पीपलकोटी में फॉल्ट ठीक करते वक्त करंट लगने से लाइनमैन की मौत

पीपलकोटी, दुर्गापुर


गोपेश्वर : पीपलकोटी के दुर्गापुर में हाईटेंशन लाइन पर आये फॉल्ट को ठीक करते वक्त एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। लाइनमैन फाॅल्ट को ठीक करने के लिए अकेले ही गए हुए थे। उनकी मौत की खबर से परिवार सदमे में है। 

जानकारी के अनुसार बुधवार को पीपलकोटी से लेकर निजमुला घाटी क्षेत्र में 11केवी की हाईटेंशन लाइन पर फॉल्ट आने से बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई थी। संविदा कर्मी प्रदीप कुमार पुत्र गेंदा लाल निवासी बिरही दुर्गापुर अकेले ही फाॅल्ट ठीक करने चले गए। विभागीय कर्मचारी ने लाइनमैन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन जब उनका लाइनमैन से संपर्क नहीं हो पाया तो वे उसे तलाशने क्षेत्र में गए। उन्हें मौके पर लाइनमैन प्रदीप कुमार का शव खंभे से लटका हुआ मिला। 

मामले पर ऊर्जा निगम गोपेश्वर के अधिशासी अभियंता ने कहा कि लाइन पर काम करने के दौरान संविदा कर्मी प्रदीप को करंट लगा जिसके कारण उनकी मौत हो गई। कार्य करते हुए उन्होंने शटडाउन भी ले रखा था। मौत के कारणों की विभागीय जांच कराई जाएगी। 

लाइनमैन की मौत के बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारी फाल्ट को ढूंढने नहीं जा पाए, जिस कारण बुधवार देर शाम तक क्षेत्र में बिजली सप्लाई ठप रही। इससे स्थानीय लोगों के साथ -साथ तीर्थयात्रियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ