UTTARAKHAND BYPOLL : भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बसपा ने मंगलौर सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा है। वहीं बद्रीनाथ सीट पर पत्रकार नवल खाली ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ताल ठोकी है।
कांग्रेस पार्टी ने अपने दावेदारों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था। सोमवार को केंद्रीय नेतृत्व ने चमोली जिले की बद्रीनाथ सीट से लखपत बुटौला व हरिद्वार जिले की मंगलौर सीट से काजी निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया है।
वहीं भाजपा ने भी बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी है। भाजपा ने बद्रीनाथ से पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है। जबकि मंगलौर सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है।
दूसरी तरफ मंगलौर सीट से बसपा ने दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान को मैदान में उतारा है।
मंगलौर विधानसभा सीट बसपा विधायक सरवत करीम की मृत्यु होने के बाद खाली हुई थी। जबकि बद्रीनाथ विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई थी।
बता दें बीते दिनों ही भारत निर्वाचन आयोग ने इन सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया था। इन दोनों ही सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग होगी जबकि 13 जुलाई को नतीजे आएंगे।
0 टिप्पणियाँ