-->
प्रख्याद शिक्षाविद कुलानंद भारतीय पर केंद्रित पुस्तक का दिल्ली में होगा लोकार्पण

प्रख्याद शिक्षाविद कुलानंद भारतीय पर केंद्रित पुस्तक का दिल्ली में होगा लोकार्पण

प्रख्याद शिक्षाविद कुलानंद भारतीय


नई दिल्ली : मूर्धन्य साहित्यकार एवं प्रख्यात शिक्षाविद स्वर्गीय कुलानंद भारतीय के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर उनपर लिखी पुस्तक का लोकार्पण दिल्ली में किया जाएगा। 

आगामी रविवार 28 अप्रैल 2024 को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब स्थित डिप्टी स्पीकर हाल में "मानवीय मूल्यों को समर्पित एक प्रेरक व्यक्तित्व स्वर्गीय श्री कुलानंद भारतीय" का लोकार्पण एक भव्य एवं गरिमापूर्ण समारोह में किया जाएगा। 

आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए स्वर्गीय कुलानंद भारतीय के पुत्र संजय भारतीय ने बताया कि स्वर्गीय श्री कुलानंद भारतीय जन्म शताब्दी समिति,भारती शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित पुस्तक लोकार्पण के इस कार्यक्रम में शिक्षा, साहित्य, संगीत, राजनीति, पत्रकारिता और  सामाजिक जीवन से जुड़ी हस्तियों सहित दिल्ली-एनसीआर के अनेकों प्रबुद्ध लोग शिरकत करेंगे। 

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅक्टर मुरली मनोहर जोशी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डाॅक्टर जनार्दन द्विवेदी, दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डाॅक्टर योगानंद शास्त्री, दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के उप कुलपति डाॅक्टर धनंजय जोशी की गरिमामयी उपस्थित में पुस्तक का लोकार्पण होगा।

0 Response to "प्रख्याद शिक्षाविद कुलानंद भारतीय पर केंद्रित पुस्तक का दिल्ली में होगा लोकार्पण "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

advertising articles 2