करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप से डोली धरती लोग घरों और कार्यालयों से आए बाहर

   

 
उत्तराखंड में भूकंप

EARTHQUAKE  : आज दोपहर को देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड में भी दोपहर करीब 2 बजकर 52 मिनट पर पहाड़ से मैदान तक भूकंप के झटके महसूस किये गए। राज्य में देहरादून सहित, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी व पूरे कुमाऊं मंडल में भूकंप आया। इस दौरान करीब पांच सेकंड तक धरती हिलती रही। हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 रही। भूकंप का केंद्र नेपाल में था। भूकंप के झटके से घरों और ऑफिसों में लोग बैठे-बैठे हिलने लगे जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग घबराकर घरों और ऑफिस से बाहर निकल आये । थोड़े थोड़े अंतराल के बाद भूकंप दो बार आया। पहले 2 बजकर 25 मिनट पर 4.9 रिक्टर स्केल के पैमाने से पहला झटका आया। वहीं, 2 बजकर 52  मिनट पर 5.5 रिक्टर स्केल पर दूसरा झटका महसूस किया गया।

विज्ञानियों के मुताबिक उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं। इसलिए यहां बार-बार भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ