कर्णप्रयाग पुलिस की मुस्तैदी ने भटके नाबालिक को परिजनों से मिलाया
कर्णप्रयाग : आजकल के बच्चों में थोड़ा सा भी संयम नहीं है वे छोटी छोटी बातों पर घर वालों से नाराज़ होकर ऐसा कदम उठा लेते हैं जिसके परिणाम घातक हो सकते हैं। ऐसा ही एक मामला कर्णप्रयाग पुलिस के पास आया। पिता द्वारा डांट दिए जाने से नाराज़ होकर एक नाबालिक घर से भाग गया। गनीमत ये रही कि पुलिस ने उसे शीघ्र ही सकुशल खोज निकाला ।
मंगलवार 11अक्टूबर 2022 को एक व्यक्ति द्वारा चौकी गौचर में सूचना दी गई कि उसका नाबालिक पुत्र जिसकी उम्र-17 वर्ष है। मेरे द्वारा डांटे जाने से नाराज़ होकर वो कहीं चला गया है और मुझे कुछ अनहोनी की आशंका है।
कर्णप्रयाग पुलिस की मुस्तैदी ने भटके नाबालिक को परिजनों से मिलाया बच्चे की कम उम्र को देखते हुए चौकी में नियुक्त पुलिसकर्मी भरत व हरेन्द्र ने मामले की गंभीरता को तत्काल संज्ञान में लेकर इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी और अपने स्तर पर उक्त नाबालिक की खोजबीन शुरू कर दी।
पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्रों में लोगों से जानकारी ली गई। 2 घंटे की अथक मसक्कत के बाद पुलिस ने गुमशुदा नाबालिक को सकुशल बरामद कर उसके घरवालों के सुपुर्द किया। अगर पुलिस तत्परता नहीं दिखाती तो बच्चे के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी।
अपने बेटे को सकुशल पाकर परिजन खुश हैं और कर्णप्रयाग पुलिस की कार्यवाही और सहयोग के लिए प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ