Uttarakhand Road Accident : बुधवार को कर्णप्रयाग तहसील के उज्जवलपुर-जसपुर-डुंगरी मोटर मार्ग पर एक स्कूटी के गहरी खाई में गिरने से मशहूर चित्रकार और शिक्षक महेंद्र सिंह भंडारी की दर्दनाक मौत हो गई। उनकी मौत से क्षेत्र, शिक्षा एवं कला जगत में शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि शिक्षक महेंद्र सिंह भंडारी बुधवार दोपहर को अपनी शिक्षिका पत्नी को लेने के लिए स्कूटी से डूंगरी जा रहे थे। उज्जवलपुर-जसपुर-डुंगरी मोटर मार्ग पर उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेसक्यू अभियान चलाया।
कर्णप्रयाग के थानाध्यक्ष राकेश चन्द्र भट्ट से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि उज्जवलपुर-जसपुर-डुंगरी मोटर मार्ग पर आटागाड़ गेदेरे के पास एक स्कूटी खाई में गिर गई है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से स्कूटी सवार को खाई से निकाला। उन्होंने बताया कि स्कूटी सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान महेंद्र सिंह भंडारी (56 वर्ष) कर्णप्रयाग तहसील के अंतर्गत रतूड़ा गांव के रूप में हुई है। वह जीआईसी केदारूखाल में विज्ञान सहायक अध्यापक थे और एक बहुत ही मशहूर चित्रकार भी थे। दुर्घटना के समय वह अपनी शिक्षिका पत्नी को लेने के लिए डुंगरी की तरफ जा रहे थे। हाल ही में उनकी ड्यूटी पोखरी विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगी थी। मंगलवार को उन्होंने निर्धारित केंद्र पर मतपेटियां जमा कराई थी। उनके निधन पर जीआईसी केदारूखाल के प्रधानाचार्य संजय शाह सहित शिक्षकों, रतूड़ा गांव के निवासियों और कला जगत के लोगों ने गहरा दुख जताया है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर सड़क दुर्घटना हुई है वहां पर सड़क बदहाल बनी है। सड़क पर बड़े पत्थर हैं और गढ्ढे बने हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ