कर्णप्रयाग : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर चमोली जिले के सभी 9 ब्लॉकों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई को प्रातः 8 बजे से विकास खंड मुख्यालयों पर मतगणना कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। चमोली जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी विकासखंडों में शांति व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा जारी की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जिले में सभी नौ विकासखंड मुख्यालयों पर मतगणना के लिए कुल 83 टेबल लगाई गई हैं। जबकि मतगणना के कार्य को सुचारु और शांतिपूर्ण रुप से संपादित करने के लिए 93 मतगणना सुपरवाइजर और 372 मतगणना सहायकों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मतगणना के दिन रहेगी ये निषेधाज्ञा
1. सभी विकासखंडो के क्षेत्रान्तर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने के उद्देश्य से व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के समूह एकत्रित नहीं होंगे।
2. कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत मतगणना समाप्ति के बाद विजय जुलूस निकलना पूर्णतः प्रतिबन्ध है , जिस हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 का कठोरता से पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
0 टिप्पणियाँ