करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान चमोली में दिखी नई परंपरा चरण पादुका गोथल समिति ने मतदाताओं के साथ पौधारोपण कर मतदान के लिए किया जागरूक

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान चमोली में दिखी नई परंपरा चरण पादुका गोथल समिति ने मतदाताओं के साथ पौधारोपण कर मतदान के लिए किया जागरूक


गोपेश्वर : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण आज सोमवार 28 जुलाई को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस चुनाव में महिलाओं और बुजुर्गों की बहुत बड़ी भागीदारी रही । वहीं चमोली जिले में एक नई परंपरा भी देखने को मिली।

चरण पादुका गोथल समिति ने डाली लगोला जीवन बचाेला अभियान के तहत गोपेश्वर मुख्यालय के आसपास के गांवों में नए मतदाताओं, बुजुर्गों एवं महिलाओं के साथ पौधारोपण कर उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया।

ग्राम छिनका में नए मतदाता राहुल प्रसाद सती के साथ श्री बच्चीराम उनियाल हिमखंडी जी ने पौध लगाकर युवकों का मतदान के लिए उत्सावर्धन किया वहीं ग्वाड में श्रीमती संतोषी कुवर एवं श्री पुष्कर सिंह बिष्ट जी ने महिलाओं के साथ पौधारोपण कर महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। ग्राम बछेर में योगेश मैठानी जी ने बुजुर्गों के साथ पौधरोपण एवं ग्राम सिरौली में श्री किशन बिष्ट, श्री विजय बिष्ट व श्री विकास बिष्ट ने ग्राम वासियों के साथ पौधारोपण कर मतदान के लिए सभी को प्रेरित किया।

कुमारी दिव्या तोपाल ने अपने घर के बगीचे में विभिन्न प्रकार के पौध तैयार कर उन्हें समिति के संरक्षक सुधीर तिवारी को सौंपा। तिवारी जी ने उन्हें अपने सदस्यों के हाथों अनेक गांवों में पहुंचाकर लोगों को पौधारोपण के जरिए मतदान के लिए प्रेरित किया।

ग्राम जैसाल में समाजसेवी कृष्ण डडरियाल जी ने युवाओं की मदद से विकलांग मतदाताओं की मतदान केंद्रों तक पहुंचाने  में अहम भूमिका निभाई और युवाओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ