पंचायत चुनाव 2025 : उत्तराखंड में आज दूसरे चरण का मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया था जो शाम 5 बजे तक चलेगा। आज सुबह से ही पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह हल्की हल्की बारिश हो रही है बावजूद इसके लोग पोलिंग बूथों तक पहुंच रहे हैं। महिलाएं और बुजुर्ग बड़े उत्साह के साथ मतदान में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। कई मतदान केंद्रों में तो सुबह से ही लंबी लंबी लाइनें लगी हैं।
सुबह 10 बजे तक मतदान थोड़ा धीमा था लेकिन धीरे धीरे उसने रफ़्तार पकड़ी है। सुबह मतदान प्रतिशत 12.42 था जो दोपहर दो बजे तक 41.95 प्रतिशत पहुँच गया है। इस बार चुनाव में युवाओं की भागीदारी अधिक दिख रही है जो कि उत्तराखंड के लिए शुभ संकेत है।
0 टिप्पणियाँ