पीपलकोटी : मंगलवार 29 जुलाई को कौड़िया मायापुर कोतवाली निवासी दो छात्राओं के गायब होने से परिजन व क्षेत्र के लोग परेशान हैं। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत कोतवाली में कर मदद की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक कौड़िया मायापुर कोतवाली चमोली निवासी कक्षा 9 में पढ़ने वाली कुमारी अर्पिता (15 वर्ष) पुत्री विनोद नैथवाल तथा कौड़िया मायापुर की ही निवासी कक्षा 10 में पढ़ने वाली कुमारी सोनाक्षी (14 वर्ष) पुत्री दिनेश कोली मंगलवार 29 जुलाई को अपने-अपने घर से प्रातः 6:00 बजे अपने स्कूल गडोरा इंटर कॉलेज के लिए निकली थी लेकिन छुट्टी होने के बाद भी दोनों लड़कियां घर नहीं पहुंची। लकड़ियों के घर नहीं पहुँचने पर उनके घरवालों ने स्कूल में पता किया तो वहां से पता लगा कि दोनों ही छात्राएं आज स्कूल नहीं आई। उनकी सहेलियों से भी यही बात पता लगने पर घरवालों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने मायापुर कोतवाली में जाकर उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।
किशोरियों के परिजनों ने पुलिस से अनुरोध किया है कि जल्द जल्द उनकी मासूम बच्चियों का पता लगाएं। किशोरियों के ऋषिकेश की तरफ जाने की संभावना जताई जा रही है। परिजनों ने समाज से भी अपील की है कि वो अपनी अपनी तरफ से बच्चियों को ढूंढने में उनकी मदद करे। अगर किसी को भी किशोरियों के विषय में कोई जानकारी मिलती है तो कृपया निम्न नम्बरों पर सूचित करें।
7351352002- विनोद नैथवाल (अर्पिता के पिता)
7302347645- दिनेश कोहली (सोनाक्षी के पिता)
9027270722- उ0नि0 लक्ष्मी प्रसाद चौकी प्रभारी पीपल कोटी चमोली।
9411112860/8077006294 - प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली।
0 टिप्पणियाँ