गोपेश्वर : उत्तराखंड में जंगलों की आग अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। जिससे लोग अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हो गए है। रविवार शाम को गोपेश्वर के रौली क्षेत्र में चीड़ के जंगल में आग लग गई जो देखते ही देखते ऑफिसर कॉलोनी के पास पहुंच गई। कॉलोनी तक आग पहुंचते देख वहां रह रहे कर्मचारियों ने परिवार सहित भागकर अपनी जान बचाई। लोगों की सूचना पर करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने आग को काबू किया।
बताया जा रहा है कि रविवार को शाम करीब छह बजे गोपेश्वर से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रौली क्षेत्र में ऑफिसर कॉलोनी के नजदीक चीड़ के जंगल से अचानक आग की लपटें आती देख स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया, किंतु आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उनके अथक प्रयास के बाद भी वे आग पर काबू नहीं पा सके।
धीरे धीरे आग विकराल रूप धारण कर ऑफिसर कॉलोनी तक पहुंच गई। ये देख वहां रह रहे राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान के दो कर्मचारियों के परिवार अपने कमरों से बाहर निकलकर सड़क की ओर भाग निकले। आग का विकराल रूप देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर सर्विस को दी।
करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों ने आग के पीछे अराजक तत्वों की संलिप्तता की का संदेह जताया है। प्रशासन आग लगने के कारणों की जांज कर रहा है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पायेगी।
0 टिप्पणियाँ