कर्णप्रयाग: श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल देवलकोट ने आज अपना वार्षिकोत्शव/प्रवेशोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत पर कई सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री समीर मिश्रा एवं जिला पंचायत सदस्य जाख वार्ड भाई विनोद नेगी जी, बीडीसी मेंबर श्री हरेंद्र चौधरी, प्रधानाचार्य श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल देवलकोट प्रमेंद्र जोशी एवं सभी जनप्रतिनिधियो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुई। तत्पश्चात स्कूल के बच्चों ने एक के बाद एक सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। सभी ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को खूब सराहा।
मुख्य अतिथि समीर मिश्रा ने इस सुंदर कार्यक्रम के लिए स्कूल प्रबंधन, स्टाफ व सभी विद्यार्थियों का आभार जताया। उन्होंने बच्चों की सराहना की और कहा कि आप सभी शिक्षा के साथ साथ श्री गुरु रामराय जी के आदर्शों को भी आत्मसात करें। ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम हमें अपनी सांस्कृतिक व सामाजिक धरोहर को समझने का अच्छा माध्यम है। आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
इस अवसर पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्रीमान प्रेम गौड़, चांदपुर गड़ी मंडल अध्यक्ष श्रीमती ज्योति कैलखुरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री गब्बर सिंह रावत, श्री राजेंद्र सिंह रावत, राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर नौटियाल जी, प्रधान पुनगांव श्री रेवत सिंह नेगी, देवभूमि शिक्षा समिति के श्री राहुल चौहान, मैती संस्था के संयोजक श्री लक्ष्मण सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता श्री उपेंद्र सिंह रावत के साथ साथ सभी अभिभावक, विद्वान जन और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ