देहरादून : डोईवाला क्षेत्र में आज सुबह बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर खनन सामग्री से लदे एक ट्रक ने टोल पर खड़ी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई। पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 7.30 बजे एक डंपर (UK18CA6636) देहरादून से हरिद्वार के लिए आ रहा था तभी लच्छीवाला टोल प्लाजा पे डंपर ने बेकाबू होकर तीन कारो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो कारें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि एक कार पास के पोल के बीच में बुरी तरह से दब गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने बड़ी मशकत के बाद मृतकों को कार के मलबे से निकाला। मृतकों में से एक की पहचान लालमणि उनियाल इंद्रप्रस्थ एन्क्लेव, रायपुर के रूप में हुई है। वहीं दूसरे के पास से पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पंवार नाम का एक परिचय पत्र मिला है। पुलिस उसकी पुष्टि कर रही है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में ओवर स्पीड और तकनिकी खराबी को हादसे का कारण बताया जा रहा है। पुलिस टोल प्लाजा के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है साथ ही डंपर चालक से भी पूछताछ कर हादसे की सच्चाई का पता लगा रही है।
0 टिप्पणियाँ