करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : प्रकृति और संस्कृति को समर्पित तीन दिवसीय नंदा देवी हरियाली मेला नौटी का कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड :  प्रकृति और संस्कृति को समर्पित तीन दिवसीय नंदा देवी हरियाली मेला नौटी का कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने किया शुभारंभ


कर्णप्रयाग : हरियाली और संस्कृति को समर्पित तीन दिवसीय (21 से 23 मार्च) नंदा देवी हरियाली मेला नौटी का शुक्रवार को कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल और भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष चमोली गजपाल बर्तवाल ने उद्घाटन किया। मेले का शुभारम्भ धार्मिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। इस दौरान क्षेत्र की लगभग 25 महिला मंगल दलों ने पर्यावरण रैली निकालकर हिमालय संरक्षण का संदेश दिया। 

मेले में स्थानीय महिला मंगल दलों की टीम और स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्राचीन भक्ति गीतों में झुमेलो और चांछरी नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां पेश कर मेले में पधारे जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

इस अवसर पर विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि अगले वर्ष राजजात होनी है, उससे पूर्व हरियाली मेले का शानदार आगाज हुआ है। यह मेला हमें प्रकृति को संरक्षित करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा अगले वर्ष जनपद में होने वाली राजराजेश्वरी नंदा राजजात भव्य स्वरुप में आयोजित होगी। उन्होंने मेले के आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए मेला संचालन के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन रजिस्टर्ड महिला मंगल दलों को अभी तक कोई अनुदान नहीं मिला है उनको प्रति महिला मंगलदल 30 हजार रुपये दिए जायेंगे। 

जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समीर मिश्रा  ने विभागीय स्टालों, सांस्कृतिक दलों और शिक्षण संस्थाओं का स्वागत किया। 

मेला संरक्षक भुवन नौटियाल ने अतिथियों और मेले में आए अपार जनसमूह का धन्यवाद करते हुए आह्वान किया कि हम सब को पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अपने अपने क्षेत्रों और गांवों में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पलायन को रोकने के लिए भी हमें अपनी सोच बदलनी होगी और पारंपरिक खेती का मोह त्यागकर रोजगारपूरक खेती को अपनाना चाहिए। 

मेले में कनोठ, सिमल्ट, बागवान, रामधार, कल्याडी, झुड़कंडे, चौंडली, थापलीधार, जखेट, गिरतोली, बिसौणा, कोली, चौरासैंण, तोली, पुडियाणी, डुंग्री, ग्वाड़, जसपुर, छांतोली आदि गांवों की महिला मंगलदलों ने पहाड़ी संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पेश की। 

इस अवसर पर सुभाष नौटियाल, हषवर्धन नौटियाल, अरूण मैठाणी, जीपी कैलखुरा, ज्योति कैलखुरा, गायत्री नेगी, हेमंत सेमवाल, दुर्लभ नेगी, संदीप कुमार, राजेंद्र रावत, गुलाब नेगी, सुरेंद्र गैरोला, लक्ष्मी रावत, कमला रावत, रीना नौटियाल, निधि चौहान और सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के जनता मौजूद रही।

  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ