देहरादून : 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इस बार चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन में आधार नंबर को अनिवार्य किया गया है।
गौरतलब हो कि गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट 30 अप्रैल को खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो जायेगा। जबकि 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आधार आधारित रजिस्ट्रेशन गुरवार 20 मार्च से शुरू हो गए हैं। श्रद्धालुओं को धाम में दर्शनों के लिए कोई दिक्कत न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है। एक बार रजिस्ट्रशन होने के बाद धाम पहुंचने पर श्रद्धालुओं को टोकन वितरित किये जायेंगे। टोकन में दिए गए समय के अनुसार श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकेंगे।
तीर्थयात्री प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। ध्यान रहे रजिस्ट्रशन कराते वक्त अपना मोबाइल नंबर ध्यानपूर्वक डालें। क्योंकि यात्रा से सम्बन्धित सारी जानकारी आपको मैसेज द्वारा मोबाइल पर दी जाएगी।
यात्रा शुरू होने के 15 दिन तक रजिस्ट्रेशन सेंटर 24 घंटे खुले रहेंगे। साथ ही हरिद्वार व ऋषिकेश के साथ यात्रा मार्गों पर भी रजिस्ट्रेशन सेंटर की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। वहीं यात्रा शुरू होने पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ