गैरसैंण : नगर के निकट मूसौं गांव में कोटेश्वर महादेव शिव मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर नए शिव मंदिर की स्थापना के लिए तीन दिवसीय यज्ञ में आज से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हो गए हैं।
इस अवसर पर चमोली जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता टीका प्रसाद मैखुरी ने शिरकत कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर निर्माण व स्थापना के लिए ग्राम प्रधान सहित सभी ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों का आभार जताया।
ग्राम प्रधान मूसौं गोर्वधन प्रसाद बरमोला ने बताया कि 24 फरवरी को कलश यात्रा एवं शिव स्तुति, 25 को देव पूजन एवं भजन र्कीतन 26 को भगवान शिव की मूर्ति की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा तथा 27 फरवरी को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी भक्त जनों का इस आयोजन में भाग लेने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ