करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गैरसैंण : भराड़ीसैंण में अंतरराष्ट्रीय अध्ययन, शोध संस्थान का हुआ शुभारंभ अप्रैल से होगा संचालन

गैरसैंण : भराड़ीसैंण में अंतरराष्ट्रीय अध्ययन, शोध संस्थान का हुआ शुभारंभ अप्रैल से होगा संचालन


कर्णप्रयाग : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने मंगलवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में अंतरराष्ट्रीय अध्ययन, शोध संस्थान के कार्यालय का शुभारंभ किया। अपैल से संस्थान विधिवत कार्य करना शुरू करेगा। जिसके बाद यहां संसदीय परंपराओं एवं अन्य विषयों में युवा शोध कर सकेंगे। यह संस्थान राज्य के शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और निति-निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा, जहाँ अंतरराष्ट्रीय स्तर की शोध एवं प्रशिक्षण सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। 

मंगलवार सुबह भराड़ीसैंण पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का विधानसभा कर्मियों ने स्वागत किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में निर्माणाधीन विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अंतराष्ट्रीय शोध संस्थान के कार्यालय का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर स्पीकर ने कहा कि इस संस्थान के कार्य शुरू होने पर संसदीय क्षेत्र में शोध करने वाले युवाओं को लाभ मिलेगा। साथ ही युवा पीढ़ी को देश विदेश की सरकारों, नीतियों और अन्य विषयों पर शोध करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति स्व. डा. प्रणव मुखर्जी की ओर से यह शोध संस्थान प्रदेश को दिया गया था। जिसका संचालन अब ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण से किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, विक्रम मिंगवाल, रामचंद्र गौड़, विधानसभा कर्मी आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ