NATIONAL GAMES 2025 : 38वें राष्ट्रिय खेलों में उत्तराखंड के खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को बैडमिंटन की महिला व पुरुष टीमों ने फाइनल में पहुंचकर ऐतिहासिक रच दिया। सेमीफाइनल में बैटमिंटन की महिला टीम ने असम को और पुरुष टीम ने राजस्थान की टीम को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों का फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा।
शनिवार को पुरुष टीम का फाइनल मुकाबला कर्नाटक से होगा जबकि महिला टीम का मुकाबला हरियाणा से होगा। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि हम कर्नाटक को पहले दौर के मैच में हरा चुके हैं। इसलिए फाइनल मैच से पहले हमारी टीम का मानसिक तौर पर मनोबल बढ़ा है जिसका असर खिलाडियों के प्रदर्शन में देखने को मिलेगा।
बता दें कि आज महिला और पुरुष टीम का फाइनल मैच देहरादून स्थित परेड ग्राउंड मल्टीपरपज हॉल में होगा। उत्तराखंड की महिला टीम का फाइनल मुकाबला हरियाणा से होगा और पुरुष टीम का फाइनल मुकाबला कर्नाटक से होगा। उत्तराखंड के लिए ये बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि नेशनल गेम्स के अब तक के इतिहास में पहली बार टीम फाइनल तक पहुंची है। इस तरह उत्तराखंड की दोनों बैडमिंटन टीमों ने प्रदेश के लिए अपने सिल्वर मेडल पक्के कर लिए हैं।
उत्तराखंड की पुरुष टीम में चिराग सेन, चयनित जोशी, ध्रुव नेगी, शाशांक छेत्री व अन्य खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं महिला टीम में अदिति भट्ट, गायत्री रावत, मंशा रावत, ए. मनराल अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।
0 टिप्पणियाँ