करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड : धराली के बाद थराली में आपदा का कहर एक की मौत कई लापता, घर और गाड़ियां दबी, एसडीएम और तहसील कार्यालय में घुसा मलबा

उत्तराखंड : धराली के बाद थराली में आपदा का कहर एक की मौत कई लापता, घर और गाड़ियां दबी, एसडीएम और तहसील कार्यालय में घुसा मलबा

कर्णप्रयाग : चमोली जिले के थराली विकासखंड में शुक्रवार देर रात अतिवृष्टि और बादल फटने से भारी तबाही हुई है। टुनरी गदेरे में पानी और मलबा बढ़ने से चेपड़ो व कोटद्वीप बाजार सहित कई घरों व दुकानों और तहसील व एसडीएम कार्यालय में मलबा घुस गया है साथ ही कई वाहन भी मलबे में दब गए हैं। एक लड़की की मौत और कुछ लोगों के लापता होने की खबर है।  स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना थराली पुलिस ने रात्रि में ही मुस्तैदी दिखाते हुए स्थानीय लोगो को सतर्क किया तथा घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया।

जानकारी के अनुसार थराली विकासखण्ड के अलग अलग हिस्सों में शुक्रवार देर शाम से हुई मूसलाधार बारिश और देर रात बादल फटने की घटना के बाद से थराली बाजार में मलबा और पानी आने से भारी नुकसान हुआ है। कोटड़ीप, राड़ीबगड़, अपर बजार, कुलसारी, चेपडो, सगवाड़ा समेत अन्य हिस्सों में काफी ज्यादा नुकसान देखने को मिला है। साथ ही अनेकों  गाड़ियां भी दब गई है। 

चेपडो में एक बुजुर्ग व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिल रही है इसके साथ ही सगवाड़ा गांव में भी एक 20 वर्षीय युवती के भवन के अंदर दबने से मौत की जानकारी मिली है । तहसील कार्यालय, एसडीएम आवास और नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास और राड़ीबगड़ के कई घरों में मलबे से नुकसान हुआ है। घटना के बाद से ही लोग दहशत में हैं और उन्होंने भारी बारिश के बीच घरों से भागकर सुरक्षित स्थानों पर जाकर अपनी जान बचाई।

घटना की जांनकारी मिलने के बाद पुलिस, प्रशासन व आपदा प्रबंधन टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू एवं राहत कार्य किया जा रहा है। गौचर से स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की टीम घटनास्थल पर पहुँच चुकी है। राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रशासन सक्रिय है।

आपदा से थराली-सागवाड़ा मार्ग भी मलबे और बारिश के कारण बंद हो गया है, वहीं थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा के पास अवरुद्ध हो गया है, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप है।

बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) सड़क को खोलने के लिए प्रयासरत है, ताकि  यातायात और राहत कार्यों को सुचारू किया जा सके।

जिला प्रशासन ने थराली तहसील के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को शनिवार 23 अगस्त 2025 को बंद रखने का आदेश दिया है।

जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की घटना पर दुःख जताया है और कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ