करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पौड़ी : सांसद अनिल बलूनी ने थलीसैंण ब्लॉक में 21 अगस्त को गदेरे में बही कुमारी मीना के परिवार की मदद के लिए जिलाधिकारी को दिए आदेश

 

पौड़ी : सांसद अनिल बलूनी ने थलीसैंण ब्लॉक में 21 अगस्त को गदेरे में बही कुमारी मीना के परिवार की मदद के लिए जिलाधिकारी को दिए आदेश


पौड़ी : सांसद अनिल बलूनी ने थलीसैंण विकासखंड के रणगांव की कुमारी मीना के अतिवृष्टि के कारण गदेरे में बहने की घटना को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी को हर संभव मदद के आदेश दिए। 

स्वर्गीय मीना के पिता दान सिंह एक ध्याड़ी मजदूर हैं और उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है। पिता को बेटी से काफी उम्मीदें थी। उनकी बेटी ने इसी वर्ष 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। बेटी के इस तरह अकस्मात गुजर जाने से परिवार पर बज्र ही पड़ गया। 

पूर्व सांसद प्रतिनिधि व स्थानीय जगदीश प्रसाद ममगाईं ने सांसद अनिल बलूनी को पत्र लिखकर पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की। साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता उदय ममगाईं राठी ने भी अपने स्तर पर फ़ोन कॉल करके परिवार की मदद करने को कहा। सांसद बलूनी ने आप दोनों की मांग पर संज्ञान लेते हुए तुरंत जिलाधिकारी को फोन कर उचित सहायता करने के आदेश दिए। क्षेत्रीय विधायक डॉ धन सिंह रावत ने भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को गांव भेजकर तुरंत सहायता का आश्वाशन दिया। 

बता दें थलीसैंण विकासखंड में बीते गुरुवार 21 अगस्त की शाम भारी बारिश हुई थी। इसी दिन सुबह रणगांव निवासी मीना (18) पुत्री दान सिंह अपने मवेशियों को  घर के पास के जंगल में चारा चुगाने के लिए गई थी। इसी बीच बारिश के चलते घिंघराण गदेरा पूरे उफान में बह रहा था। घर लौटने के दौरान गदेरा पार करते समय युवती का पैर फिसल गया और वह उफनते गदेरे में जा गिरी। करीब 15 से 20 मिनट बाद युवती के पिता दान सिंह ने बेटी की खोजबीन शुरू की। परिजनों और ग्रामीणों ने आधी रात तक युवती की खोजबीन जारी रखी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

दूसरे दिन शुक्रवार सुबह ग्रामीणों के साथ मिलकर परिजनों ने फिर से खोजबीन शुरू की तो युवती का शव घिंघराण गदेरे से करीब आधा किमी दूर मैतुली गदेरे में बरामद हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ