करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में निकली 241 पदों के लिए भर्ती 6 फरवरी से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में निकली 241 पदों के लिए भर्ती 6 फरवरी से कर सकते हैं  ऑनलाइन आवेदन


UKSSSC RECRUITMENT: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह ‘ग’ के तहत विभिन्न विभागों में विज्ञान, कृषि और जीव विज्ञान से संबंधित कुल 241 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।  ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर 28 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

किस विभाग में किस वर्ग में कितने पद

कृषि विभाग

सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 (रसायन शाखा)–07 पद

प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (अभियंत्रण शाखा)–03 पद

डेयरी विकास विभाग

वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक–03 पद

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग

प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान)–06 पद

खाद्य प्रसंस्करण शाखा पर्यवेक्षक (कैनिंग)–19 पद

खाद्य प्रसंस्करण शाखा पर्यवेक्षक (पाक कला/कुकरी)–01 पद

मशरूम पर्यवेक्षक–05 पद

प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान)–06 पद

प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान)–06 पद

पशुपालन विभाग

पशुधन प्रसार अधिकारी–120 पद

प्रयोगशाला सहायक–07 पद

स्नातक सहायक–02 पद

कारागार विभाग

फार्मासिस्ट –10 पद

उत्तराखंड जल संस्थान

कैमिस्ट –12 पद

विधि विज्ञान प्रयोगशाला

फोटोग्राफर – 03 पद

सिंचाई विभाग

प्रतिरूप सहायक –25 पद

वैज्ञानिक सहायक –06 पद

अभ्यर्थियों का चयन ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा की तिथि 20 अप्रैल, 2025 है। इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव होने पर इसकी सूचना आयोग की वेबसाइट, न्यूज पेपरों, SMS और E-Mail के माध्यम से दी जाएगी।

अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे, डाक द्वारा कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ