कर्णप्रयाग : उत्तराखंड में बारिश के चलते लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों की जान माल को बारिश हर समय खतरा बनके बरस रही है।
सोमवार रात को चमोली जिले के कर्णप्रयाग में भारी बारिश से ब्लॉक के बनसोली गांव में आठ से अधिक घरों में दरारें आ गई और घरों के आंगन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
स्थानीय ग्रामीण कैलाश ने बताया कि कल रात भारी बरसात के चलते गिरीश चन्द्र खंडूड़ी के मकान के आगे का पुस्ता टूट गया और मकान पर जगह जगह दरारें आ गई है, भगवती प्रसाद खंडूरी के मकान के आगे का चौक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। नरेंद्र खंडूड़ी के मकान के आगे का पुस्ता भी टूट गया है। वहीं दिनेश खंडूड़ी और अरूण खंडूड़ी के आंगन धंस गए। ऐसे में जान माल का खतरा बना हुआ है और ग्रामीणों में डर का माहोल व्याप्त है।
भारी बारिश और डर के माहौल में ग्रामीण रात को अन्य जगह रहने को मजबूर है। इस स्थिति में ग्रामीण अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नुकसान कि सूचना संबंधित पटवारी को दे दी गई है। ग्रामीण अपने विस्थापन के साथ साथ प्रशासन से हालात से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ