करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

भारत के लिए हैरान करने वाली खबर : भारतीय रेसलर विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले से पहले हुई डिस्क्वालिफाई टूटा ओलिंपिक पदक का सपना

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले से पहले हुई डिस्क्वालिफाई टूटा ओलिंपिक पदक का सपना


Vinesh Phogat disqualified from Olympics : ओलिंपिक से भारत के लिए हैरान करने वाली खबर है। भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल मुकाबले से पहले ओवरवेट के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है। वह दुनिया की कई दिग्गज रेसलरों को हराकर 50 किलोग्राम रेसलिंग के फाइनल में पहुंची थी। 

विनेश फोगाट को आज 7 अगस्त को 50 किलोग्राम कैटेगिरी के फाइनल मुकाबले में  अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ खेलना था, लेकिन इस मैच से पहले ही वह डिसक्वालिफाई हो गई। इस फैसले से हर कोई हैरान है। उनका वजन इवेंट के दूसरे दिन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। 

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार रात को ही विनेश और उनके कोच को इस बात जानकारी हो गई थी। जिसके बाद विनेश ने इसे कम करने की हरसंभव कोशिश की। बावजूद इसके वो सफल न हो सकी। भारतीय प्रतिनिधि मंडल ने ओलिंपिक संघ से विनेश को थोड़ा और समय देने की मांग की लेकिन उनकी मांग को नहीं माना गया।  

यूनाइटेड वर्ड रेसलिंग के नियमों के अनुसार, अगर कोई एथलीट वजन माप नहीं कराता या फिर फेल हो जाता है, तो उसे मैच से बाहर किया जाएगा और बिना रैंक के आखिरी स्थान पर रखा जाएगा। ऐसा ही विनेश फोगाट के साथ हुआ, मैच से पहले ही 100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से उनका गोल्ड का सपना चकनाचूर हो गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ