देहरादून : अमर उजाला द्वारा एससीईआरटी, ननूरखेड़ा में 'मेधावी छात्र सम्मान' कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण 108 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने प्रदेश के आठ टॉपर्स समेत प्रत्येक जिले के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के तीन-तीन टॉपर्स को सम्मानित किया। दसवीं के छात्र-छात्राओं को टैबलेट और 12वीं के होनहारों को लैपटाॅप दिया गया।
छात्रों को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि आपकी अभी यह शुरुआत है। यह मत सोचना कि आप सिर्फ परिवार के बेटे हो। सम्मानित होने के बाद आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। यहां समाज की भावना आपसे जुड़ गई है। आप सब हमारे राज्य का भविष्य हैं। आप मेधावियों ने हम सबको गौरवांवित किया है। आपकी सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण बनेगी।
सीएम ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में लागू हुई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से राज्य में शिक्षा के स्तर में अभूतपूर्व सुधार आया है। नई शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम मिलेगा। रोजगार पूरक शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर उन्होंने राज्य के 2871 विद्यालयों में मिड डे मील योजना के तहत बनने वाले भोजन हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक विद्यालय को दो गैस सिलेण्डर और एक चूल्हा उपलब्ध कराए जाने की घोषणा भी की।
शिक्षा मंत्री डाॅ. धनसिंह रावत ने कहा हमारे होनहार देश का भविष्य हैं। कठिन हालातों में भी बच्चों ने बेहतर मुकाम पाया है। अमर उजाला की विश्वसनीयता है, लोगों को विश्वास है। अमर उजाला की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि 70% से ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को कक्षा छह से 12वीं तक 600 से लेकर 1200 तक की धनराशि हर महीने दी जाएगी।
हाई स्कूल के इन विद्यार्थियों को मिला सम्मान
प्रियांशी रावत, जेबीएस जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़
शिवम मलेठा, जनता एचएसएस मनीपुर चाक रुद्रप्रयाग
आयुष, एसवीएमआईसी श्रीकोट गंगनाली पौड़ी गढ़वाल
इंटरमीडिएट के इन विद्यार्थियों को मिला सम्मान
- पीयूष खोलिया, विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा
- कंचन जोशी, एचजीसी एसवीएम इंटर कॉलेज हल्द्वानी
- अंशुल नेगी, एपीआईसी रुद्रप्रयाग
- हरिश्चंद बिजल्वाण, एसवीएमआईसी ऋषिकेश
- आयुष अवस्थी, जीजीडी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
0 टिप्पणियाँ