कर्णप्रयाग : सोमवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जिला स्तरीय निराश्रित गोवंश समिति की समीक्षा बैठक कर नगर पालिका क्षेत्रों में निर्माणाधीन और प्रस्तावित गो सदनों को लेकर तेजी से कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने गोसदन की टेंडर प्रक्रिया में देरी करने और समीक्षा बैठक में उपस्थित न होने पर कर्णप्रयाग नगर पालिका के ईओ का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने थराली और कर्णप्रयाग गोसदन निर्माण के लिए त्वरित कार्रवाई करने, गौचर, पोखरी व पीपलकोटी गोसदन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने और जोशीमठ में निर्मित गोसदन में पशुओं को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से गोसदन के संचालन के लिए इच्छुक गैर सरकारी संस्थाओं से शीघ्र आवेदन लेने और उनका पंजीकरण कराने के लिए कहा।
बैठक में कहा गया कि जिला स्तरीय समिति की ओर से नारायणबगड़, कर्णप्रयाग, गोपेश्वर, पोखरी व थराली में पांच गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ) के प्रस्ताव राजकीय मान्यता के लिए पशु कल्याण बोर्ड को भेजे गए हैं।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक आनंद सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रलयंकर नाथ, अधिशासी अधिकारी पीएस नेगी सहित तहसीलों से एसडीएम व निकायों के ईओ वर्चुअली जुड़े रहे।
0 टिप्पणियाँ