करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड के जनपद चमोली का लाल देश के लिए हुआ बलिदान परिवार में शौक की लहर

जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड के जनपद चमोली का लाल देश के लिए हुआ बलिदान परिवार में शौक की लहर


नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर से उत्तराखंड के लिए दुखद खबर है। यहां पेट्रोलिंग के दौरान चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव के दीपक कंडारी बलिदान हो गए। उनके बलिदान की खबर से देश सहित उनके गृहनगर में शौक की लहर है, वहीं परिवार में मातम छाया है।  

जानकारी के अनुसार 17वीं गढ़वाल राइफल्स के सूबेदार दीपक कंडारी की जम्मू कश्मीर में तैनाती थी। वे तंगधार में पेट्रोलिंग के लिए गए थे जहां वो देश के लिए बलिदान हो गए । उनके बलिदान होने की खबर परिवार को दे दी गई है। खबर सुनने के बाद परिवार गहरे सदमे में है। 

चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव के रहने वाले  दीपेंद्र कंडारी 17वीं गढ़वाल राइफल्स में सूबेदार पद पर तैनात थे। अभी उनका परिवार देहरादून में रहता है। 11 अगस्त सुबह 9 बजे शहीद दीपेंद्र कंडारी का पार्थिव शरीर देहरादून में शिमला बाईपास नया गांव स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा। जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ नया गांव घाट पर किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ