कर्णप्रयाग : लंबे समय से बीमारी से लड़ रही केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने मंगलवार रात को मैक्स अस्पताल देहरादून में जीवन की अंतिम सांस ली। उनके निधन का दुखद समाचार मिलते ही केदारनाथ-रुद्रप्रयाग सहित पूरे उत्तराखंड में उनके लाखों समर्थक शोक में हैं।
पिछले कुछ समय से विधायक शैला रानी रावत की हालत नाजुक बनी हुई थी और वे देहरादून के मैक्स अस्पताल में वेंटिलेटर पर थी। देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था । उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उनकी बेटी ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए लोगों से एक भावुक अपील भी की थी। लेकिन परिवार और लोगों की प्रार्थना भी मौत को न रोक सकी।
शैलारानी पहली बार साल 2012 में केदारनाथ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी और जीत कर विधानसभा पहुंची। साल 2017 में भाजपा के टिकट से लड़ी और हार गई। वर्ष 2017 में ही गिरने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में प्रॉब्लम आ गई जिसकी वजह से वे तीन साल तक अस्पताल में रही। ठीक होने पर वे फिर 2022 में केदारनाथ से विधायक चुनी गई। कुछ दिन पहले वे कालीमठ में पांव फिसलने से गिर गई थी और उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। इसके बाद से ही देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
शैलारानी जी का अंतिम संस्कार उनकी अंतिम इच्छानुसार त्रिवेणी घाट विद्यापीठ गुप्तकाशी कालीमठ रोड में सुबह 11 बजे पूरे विधि विधान के साथ किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ