करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पौड़ी में पहाड़ी अंजीर (बेडू) प्रसंस्करण इकाई का किया लोकार्पण

सीएम धामी ने पौड़ी में किया पहाड़ी अंजीर यूनिट का शुभारंभ


पौड़ी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी भ्रमण पर हैं। मुख्यमंत्री ने गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का क्रियान्वयन नो पेंडेंसी के सिद्धांत के आधार पर किया जाए  उन्होंने जनपद में कुल 133 करोड़ 14 लाख रुपए की 158 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें 80 करोड़ की 137 योजनाओं का लोकार्पण जबकि 53 करोड़ की 21 योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद के पुराने वैभव को बनाए रखने के लिए सभी मंडलीय अधिकारी भी नियमित रूप से मंडल मुख्यालय में रहकर अपने कार्यों को संपादित करें। जनहित से जुड़े कार्य मात्र औपचारिक ना हो बल्कि उसका ठोस आउटकम भी निकले।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विकासखंड पौड़ी कार्यालय में ₹21 लाख की लागत से बने पहाड़ी अंजीर(बेड़ू) प्रसंस्करण इकाई का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने इकाई में बेड़ू की सहायता से बनाए जा रहे उत्पादों का निरीक्षण भी किया। 

सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार पहाड़ी उत्पादों को नई पहचान देने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए उत्पादों की पैकेजिंग से लेकर मार्केटिंग तक की उचित व्यवस्था की जा रही है। निश्चित रूप से उमंग स्वायत्त सहकारिता सहायता समूह द्वारा संचालित किए जाने वाले इस केंद्र के माध्यम से राज्य की मातृशक्ति भी आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी।

इसके साथ ही सीएम धामी ने सरकारी भवनों की छत पर सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने और कोटद्वार क्षेत्र में आपदाग्रस्त इलाकों के निर्माण कार्यों में तेजी  लाए जाने के भी निर्देश दिए। 

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत,  सतपाल महाराज (ऑनलाइन), जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, विधायक यमकेश्वर रेनू बिष्ट, विधयक लैंसडौन महंत दिलीप रावत, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य वन संरक्षक नरेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल करण सिंह नगन्याल, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अन्थवाल, डीएम पौढ़ी डॉ आशीष चौहान, एसएसपी लोकेश्वर सिंह, सीडीओ अपूर्वा पांडेय सहित ब्लॉक प्रमुख अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ