TERRORIST ATTACK IN KATHUA : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हुए आतंकी हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत पांच जवान बलिदान हो गए जबकि 5 घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए पठानकोट मिलिट्री अस्पताल लाया गया है। हमले के बाद सेना ने इलाके को घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ मंगलवार को भी जारी है।
इस आतंकी हमले में उत्तराखंड के टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर गांव के रहने वाले राइफल मेन 26 वर्षीय आदर्श नेगी के साथ ही रुद्रप्रयाग कांडाखाल के नायब सूबेदार आनन्द सिंह, पपरी लैंसडौन के हवलदार कमल सिंह, चौन जसपुर टिहरी गढ़वाल के नायक विनोद नेगी और रिखणीखाल डोबरिया के राइफल मेन अनुज नेगी बलिदान हो गए।
सोमवार देर रात उनके बलिदान होने की खबर स्वजनों को दी गई। यह जानकारी मिलते ही सभी बलिदानियों के घरों में मातम छा गया। पूरा देश और उत्तराखंड अपने इन जांबाजों के सर्वोच्च बलिदान पर ग़मगीन है।
जानकारी के मुताबिक आतंकवादी बुरहानवानी की बरसी पर सुरक्षबलों पर हमले के इनपुट मिल रहे थे। ऐसे में जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर थे। इसी के मद्देनज़र सोमवार को सेना के 22 गढ़वाल राइफल का एक वाहन कठुआ जिले के सुदूरवर्ती मछेड़ी इलाके में गश्त पर था। शाम लगभग साढ़े तीन बजे सेना का वाहन जब बिलावर उपजिले में बदनौता के बरनोद में जेंडा नाले के पास पहुंचा तो पहले से घात लगाए दुर्दांत आतंकवादियों ने उनपर ग्रेनेड से हमला कर दिया और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले में गढ़वाल राइफल्स के 5 जवान बलिदान हो गए जबकि 5 घायल हुए हैं। वाहन में 10 जवान सवार थे।
सेना के सूत्रों से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक यह हमला 3 आतंकियों ने किया था। जो की एडवांस हथियारों से लैस हैं । ये आतंकी हाल ही में सीमा पार से घुसपैठ करके आए थे। हमले के लिए एक लोकल गाइड ने आतंकवादियों की मदद की थी।
कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी
कठुआ आतंकी हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली है। यह संगठन प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ही एक शाखा है। संगठन की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा गया कि यह हमला 26 जून को डोडा में मारे गए 3 आतंकियों की मौत का बदला है। साथ ही बताया कि आतंकियों ने हमला हैंड ग्रेनेड और स्नाइपर गन से किया। आतंकी संगठन ने आने और हमले करने की बात कही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवानों के बलिदान पर किया शोक प्रकट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले में पांच जवानों के बलिदान होने पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। वह इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हैं और पूर्ण विश्वास के साथ कह सकते हैं कि मानवता के ये दुश्मन बख्शे नहीं जाएँगे।
0 टिप्पणियाँ