करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड उपचुनाव में 9 बजे तक हुआ 8 प्रतिशत मतदान राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने अपने गांव में किया मतदान

उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर मतदान शुरू


उत्तराखंड उपचुनाव : उत्तराखंड में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में आज सुबह 8 बजे से मतदान आरंभ हो गया है। बदरीनाथ से भाजपा ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने बदरीनाथ सीट से लखपत बुटोला पर दांव लगाया है वहीं नवल खाली निर्दलीय प्रत्याशी हैं।

राजेंद्र भंडारी के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने से बद्रीनाथ सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

बदरीनाथ विधानसभा के मतदान स्थलों पर प्रातः छह बजे मॉक पोल शुरू हुए। मॉक पोल के पश्चात सुबह 8.00 बजे से मतदान प्रारंभ हो चुका है। बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव में पहले एक घंटे में 9.00 बजे तक 7.62 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय महेंद्र भट्ट ने किया मतदान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं माननीय राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने अपने गांव ब्राह्मण थाला में अपनी धर्मपत्नी संग किया मतदान। 

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। देश की एकता, अखंडता व नागरिकता का प्रतिक होता है, इसलिए आप घरों से निकले और अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र की गरिमा को मजबूत करें। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ