LANDSLIDE IN JOSHIMATH : उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जबरदस्त भूस्खलन हुआ है। जिसके कारण पहाड़ के टूटकर सड़क पर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार आज दोपहर करीब 12 बजे के आसपास पातालगंगा लंगसी के पास पहाड़ टूटकर सड़क पर आ गिरा। देखते ही देखते वहां धुवें का गुब्बार लग गया। पहाड़ का मलवा अपने साथ सड़क को भी तोड़कर ले गया। ये खौफनाक मंजर देखकर हर कोई डर गया। गनीमत रही की कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। आस पास खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस खौफनाक मंजर के बाद जोशीमठ-बद्रीनाथ राष्ट्रिय राजमार्ग बंद हो गया है।
मौसम विज्ञान ने बुधवार को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के साथ ही हरिद्वार उधमसिंह नगर में तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा कुमाऊं मंडल के चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले तीन दिनों तक प्रदेशभर में तेज बारिश होने की संभावना है।
0 टिप्पणियाँ