करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

चमोली खबर : रविवार को बंद रहेंगी सगर गांव की सीमाएं बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा यहां पढ़ें क्या है वजह

चमोली खबर : रविवार को बंद रहेंगी सगर गांव की सीमाएं बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा यहां पढ़ें क्या है वजह


Diwara Yatra  in Sagar village : सती अनसूया माता मंदिर के प्रवेश द्वार सगर गांव में अगस्त महीने में दिवारा यात्रा के दौरान गांव की सभी सीमाएं रविवार 4 अगस्त को बंद रहेंगी। यात्रा से पूर्व ही किसी भी व्यक्ति के गांव में आने जाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। 

असल में अगस्त महीने में सगर गांव में मां चंडिका की दिवारा यात्रा का आयोजन होना है। गांव की खुशहाली के लिए आयोजन से पूर्व गांव में सीमा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। माना जाता है कि दिवारा यात्रा के दौरान कोई गांव में आता है या गांव से बाहर जाता है तो उससे गांव का और आने-जाने वाले का अहित होता है। इसी के मद्देनजर 4 अगस्त को प्रातः आठ बजे से 5 अगस्त प्रातः 8 बजे तक सगर गांव को जोड़ने वाले सभी मार्ग बंद रहेंगे। गांव में बाहरी लोगों के आने पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान तृतीय केदार तुंगनाथ, सती अनसूया माता मंदिर और रुद्रनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालु अन्य मार्गों का इस्तेमाल करें। 

मां चंडिका दिवारा समिति सगर के अध्यक्ष जगमोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि अगस्त माह में मां चंडिका की दिवारा यात्रा आयोजित की जा रही है। इससे पूर्व क्षेत्र की खुशहाली के लिए सीमा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। सीमा बंधन के दौरान एक दिन क्षेत्र में मानवीय आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ