करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्यासी नवल खाली को युवाओं और मातृशक्ति का मिल रहा आपार समर्थन

बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी की मजबूती ने बनाया त्रिकोणीय मुकाबला

बद्रीनाथ : विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्यासी नवल खाली जोर शोर से अपने प्रचार में लगे हैं। वे दूर दराज के गांवों में पैदल यात्रा कर और रात वहीं गुजार स्थानीय मुद्दों को उठाकर लोगों से अपने लिए वोट करने की मांग कर रहे हैं। आज उन्होंने जोशीमठ ब्लॉक में उर्गम घाटी के कई गांवों में जाकर जन संवाद किया। उर्गम घाटी में उन्हें जनता का आपार समर्थन मिल रहा है। उनके धूंवांदार प्रचार से अब इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। 

खाली को मातृशक्ति एवं युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। स्थानीय युवाओं का कहना है कि क्षेत्र में पहली बार कोई निर्दलीय चुनावों में स्थानीय मुद्दों के दमखम पर चुनाव लड़ रहा है यही कारण है कि ग्रामीण तेजी के साथ उनके साथ जुड़ रहे हैं। वहीं इसका एक कारण यह भी देखा जा रहा है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही प्रत्याशी पोखरी ब्लॉक से तालुक रखते हैं इसका फायदा खाली जोशीमठ और दशोली ब्लॉक में स्थानीय मुद्दों को ज्यादा से ज्यादा उठाकर अपने विरोधियों को निशाने पर ले रहे हैं। 

नवल खली का कहना है कि हमारे हिमालयी क्षेत्र के गांव समृद्ध तो हैं लेकिन बुनियादी सुविधाएं न होने से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा चुनावी चकड़ैत होटलों में दारु मुर्गा खाते हुए अपने अपने समीकरण बना रहे हैं और नशे में टुन होकर सोशल मीडिया में भ्रम फैला रहे हैं कि नवल खाली भाजपा के वोट काट रहा है, तो कोई कह रहा है कि कांग्रेस के वोट काट रहा है। लेकिन जनता सब समझ रही है वो अब इनके झांसों में नहीं आने वाली। जनता मन बना चुकी है कि इस बार निर्दलीय प्रत्यासी को अपनी आवाज बनाकर विधानसभा भेजना है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ