करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

उत्तराखंड के छ जिलों में हो सकती है भारी बारिश मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

UTTARAKHAND WEATHER : मानसून के रफ़्तार पकड़ते ही प्रदेशभर में बारिश शुरू हो गई है। आज प्रदेश के छह जिलों में तूफ़ान और भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान ने देहरादून सहित पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।वहीं 5 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी है। इसके अलावा टिहरी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। 

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश भर के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि प्रदेश भर के सभी जिलों में बारिश होने के आसार हैं। अतः इन जिलों में जाने वाले पर्यटक व स्थानीय लोगों को चेतावनी दी गई है कि मौसम को देखते हुए वे सावधानी वर्तेंऔर नदी, झरनों,नालों के किनारे न जाएं।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ