करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

खेल खबर : पौडी पोखड़ा विकास खण्‍ड के बीणा गाड़ में पहली बार हुआ महिला और पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

पौड़ी के बीणा गाड़ में हुआ महिला पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट


Cricket Tournament in Beena gaad : सुनील सोनू रावत ओर मन्दीप रावत मन्दू (फौजी भाई)  के संयोजन में ग्राम सभा बीणा गाड़ ने महिला मंगलदल, युवक मंगलदल के सहयोग से पोखड़ा के ऐतिहासिक मैदान में 10 जून 2024 से 26 जून 2024 तक जय माँ नंदा देवी महिला एवं पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस आयोजन में पहली बार 18 महिला टीमों ने प्रतिभाग किया। बीरोखाल ब्लॉक की थापला टीम ने देवशाल क्लब बीणा गाड़ की टीम को रोमांचक मुकाबले में हराकर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट अपने नाम किया। 

वहीं 16 जून से आरंभ हुए पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 36 टीमों ने प्रतिभाग किया। पुरुषों की ऐकेश्‍वर ब्लॉक की टीम संगलाकोटी ओर पोखड़ा ब्लॉक की टीम जजेडी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें संगलाकोटी विजेता रही और जाजेडी उपविजेता रही। पुरुष व महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 जून को एक ही दिन खेला गया।

क्षेत्र मे पहली बार इस तरह का टुर्नामेंट होने से लोगो में उत्‍साह व रोमांच दिखने को मिला। इस तरह के टूर्नामेंटों से युवा वर्ग को न केवल अपने ही क्षेत्र मे अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है अपितु उनकी एक पहचान भी बनती है । पहाडो में प्रतिभाओं की कमी नही है, पर इस तरह के छोटे टूर्नामेंट उनकी प्रतिभा को निखार कर उनके लिए  प्रदेश की टीम में प्रतिभाग करने का मार्ग प्रसस्त कर सकते हैं। 

इस आयोजन के सफल संचालन सुनील सोनू रावत, मन्दीप रावत, देवेन्द्र रावत, कुलदीप रावत, गोविंद सिंह रावत, राजपाल रावत, महेंद्र रावत, गौरव जोशी, मेहरबान नेगी और देवभूमी स्पोट्र्स महाकौथिग फाऊंडेशन सचीव श्री दरवान सिंह रावत जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ