करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

नए आस्था पथ से होकर गुजरेंगे श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम के लिए 12 मई से खुल रहे धाम के कपाट

आस्था पथ बद्रीनाथ धाम

CHARDHAM YATRA 2024 : इस साल चार धाम की यात्रा 12 मई से आरंभ हो रही है। यात्रा को लेकर बदरीनाथ धाम में तैयारियां जोरों पर चल रही है। मास्टर प्लान के हिसाब से प्रशासन द्वारा सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। बीकेटीसी द्वारा मंदिर की साज सज्जा, सफाई व अन्य कार्य शुरू कर दिए गए हैं। इसके अलावा यहां आस्था पथ में भी बदलाव किया गया है। बदरीनाथ धाम तक पहुंचने वाला पुराना आस्था पथ ध्वस्त होने के कारण अब साकेत तिराहे से अलकनंदा के किनारे से होते हुए करीब 100 मीटर का नया रास्ता तैयार किया जा रहा है।

आस्था पथ को नगर पंचायत अंतिम रूप देने में लगी है। बामणी गांव से बदरीनाथ मंदिर तक पहुंचने का रास्ता भी क्षतिग्रस्त होने से वहां करीब 300 मीटर नए रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। वहीं बदरीनाथ धाम परिसर के आस-पास के होटल, धर्मशाला और आवासीय मकानों को भी हटाने का सिलसिला जारी है । 

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि धाम में नए आंतरिक मार्गों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। साकेत तिराहा से नए मार्ग का निर्माण अंतिम चरण में है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ