करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा नदी में बहा पुलिस व एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश

ऋषिकेश गंगा नदी में डूबा युवक


ऋषिकेश : दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आये एक युवक की तपोवन क्षेत्र में नहाते समय गंगा में डूबने की खबर है। युवक अपने दोस्तों के साथ गंगा जी में स्नान के लिए गया था इसी बीच वह गंगा जी के तेज बहाव में बह गया। सूचना पर मौके पर पहुंची  पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार आज  दोपहर को करीब सवा बारह बजे कनिष्क राणा वर्ष 21 निवासी विजय विहार फेस 2 रोहिणी दिल्ली अपने दो मित्रों वंश गौड़ और हिमांशु लाकड़ा के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आये थे। इस दौरान वे तीनों तपोवन क्षेत्र के अंतर्गत नीम बीच पांडू पत्थर के पास नहाने गए। नहाते समय कनिष्क राणा गंगा जी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ