करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने गोपेश्वर में किया जियो फाइबर का शुभारंभ बेहतर होगी इंटरनेट सुविधा


GOPESHWAR : रिलायंस जिओ उत्तराखंड में इंटनेट सुविधा को ओर बेहतर बनाने के लिए अब हर जिलों में फाइबर कनेक्शन लगाने की ओर अग्रसर है। इसी के मद्देनजर बृहस्पतिवार को चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर में जियो फाइबर का शुभारंभ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पुष्पा पासवान के द्वारा किया गया। जियो फाइबर की ओर से उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए कई प्लान लांच किए गए ।

गोपेश्वर नगर के जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जियो फाइबर का शुभारंभ करते हुए पालिका की अध्यक्ष ने कहा कि जियो की इंटरनेट सुविधा फाइबर के जरिए घरों तक पहुंचने के बाद लोगों को काफी सुविधा मिलेगी साथ ही अब लोग घरों में जियो फाइबर के माध्यम से ही टीवी के सभी प्रोग्राम देख सकेंगे।

इस अवसर पर जियो के बिजनेस स्टेट हेड ने ऑनलाइन जुड़ते हुए कहा कि उत्तराखंड का गोपेश्वर 20 वां शहर है जहां पर जियो ने अपनी फाइबर सेवा शुरू की है। जल्द ही उत्तराखंड के अन्य शहरों को भी इस सेवा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

इस मौके पर महिला मोर्चा की समन्वयक चंद्रकला तिवारी, जीओ से सीटीओ संजय गोयल, जेसीएम विश्वजीत, पीएमओ राकेश बोरई, डिप्टी सीटीओ वैभव जैन, गौरव कौशिक, अमित गुसांई, अमन नेगी, उषा रावत सहित कई नागरिक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ