कर्णप्रयाग : थराली आपदा के बाद जनपद चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने मंगलवार को थराली क्षेत्र में आपदा से बने भूस्खलन स्थलों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राडीबगड़ एवं कोटदीप हॉस्पिटल मुहल्ला क्षेत्र का जायजा लिया। यहाँ पहाड़ के बड़े हिस्से में दरारें आने तथा चट्टानों के अटके होने की स्थिति पर उन्होंने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके निस्तारण हेतु तकनीकी राय आवश्यक है। आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राहत और पुनर्वास कार्यों में जिलाधिकारी संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार लगातार अग्रिम मोर्चे पर डटे हुए हैं।
आपदा की विभीषिका के बीच दोनों अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने आपदा से क्षतिग्रस्त मकानों का भी जायजा लिया और सिंचाई विभाग, भूवैज्ञानिक एवं कार्यदायी संस्थाओं पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए, जिससे वास्तविक स्थिति का सही आकलन कर आगे की कार्यवाही की जा सके। तहसील स्तर के अधिकारियों को नुकसान का विस्तृत आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को बताया कि आपदा के कारण उन्हें पानी और बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को जल संस्थान के जेई के साथ समन्वय कर तत्काल जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी व्यक्तिगत रूप से पुनर्वास कार्यों की निगरानी कर रहे हैं, ताकि कोई भी प्रभावित परिवार उपेक्षित न रहे और उन्हें शीघ्र सामान्य जीवन की ओर लौटाया जा सके। वहीं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार आपदा प्रभावित क्षेत्र में पुलिस बल के साथ दिन-रात सक्रिय रहकर लोगों के मनोबल को भी मज़बूत कर रहे हैं।
आपदा जैसी कठिन परिस्थिति में दोनों अधिकारियों का यह जज्बा और सतत प्रयास, चमोली प्रशासन एवं पुलिस की प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है। उनकी यह मेहनत और जमीनी नेतृत्व निश्चित रूप से सराहनीय एवं प्रेरणादायी है।
गढ़वाल सांसद एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने किया आपदा क्षेत्र का दौरा
माननीय सांसद गढ़वाल श्री अनिल बलूनी एवं माननीय मंत्री स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को थराली आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया। दौरे की शुरुआत उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक कुलसारी स्थित राहत आपदा केंद्र से की, जहां आपदा पीड़ितों के लिए भोजन, स्वच्छ पेयजल एवं रहने की व्यवस्थाओं को देखा, उन्होंने राहत केंद्र में बेहतर व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने आपदा प्रभावित लोगों से सीधे संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याएं सुनी।
0 टिप्पणियाँ