करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पौड़ी खबर : सामाजिक कार्यकर्ता जयेंद्र नेगी ने ग्राम थैर की बिटिया वंशिका रावत को हाई-स्कूल में 95% अंक प्राप्त करने पर दी बधाई गांव के होनहारों के लिए बताया प्रेरणादाई

पौड़ी खबर : सामाजिक कार्यकर्ता जयेंद्र नेगी ने ग्राम थैर की बिटिया वंशिका रावत को हाई-स्कूल में 95% अंक प्राप्त करने पर दी बधाई गांव के होनहारों के लिए बताया प्रेरणादायी


पौड़ी : ग्रामसभा थैर, पट्टी असवालस्यू, जनपद पौड़ी गढ़वाल में जन्मी और पली-बढ़ी वंशिका रावत ने अपने कठिन परिश्रम, लगन, अनुशासन और प्रतिभा के बलबूते टाइम्स वर्ल्ड स्कूल, देहरादून से सीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, बल्कि समूचे गढ़वाल और विशेष रूप से अपने गांव थैर का गौरव बढ़ाया है।

उत्तरांचल सांस्कृतिक भ्रातृ समिति, रामपार्क विस्तार, लोनी, गाजियाबाद के अध्यक्ष  जयेंद्र नेगी जी ने बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते मैं वर्षों से गांव के विकास के लिए शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से निरंतर संवाद और संघर्ष करता रहा हूं, मेरे लिए यह एक अत्यंत संतोषदायक और गर्वपूर्ण क्षण है।

वंशिका की यह सफलता केवल अंक नहीं हैं,  यह एक समर्पित, अनुशासित और आत्मबल से परिपूर्ण बालिका की गाथा है। जब उससे उसकी प्रेरणा के बारे में पूछा गया, तो उसने अत्यंत सादगी और भावुकता से कहा "मेरी माँ की ममता, संयम और संबल ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति रही है।"

नेगी जी ने कहा आज जब हम गांव की आधारभूत सुविधाओं के लिए आवाज़ उठा रहे हैं, ऐसे समय में वंशिका की यह उपलब्धि हमें बताती है कि हमारी मिट्टी में असीम संभावनाएँ हैं। यह केवल एक बेटी की उपलब्धि नहीं, बल्कि सम्पूर्ण समाज की प्रेरणा है। मैं वंशिका रावत, उनके माता-पिता, गुरुजनों एवं विद्यालय परिवार को हृदय से शुभकामनाएँ और बधाई प्रेषित करता हूँ।

हमें पूर्ण विश्वास है कि यह होनहार बालिका आने वाले समय में UPSC जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता का परचम लहराएगी और देश की सेवा में अपना योगदान देगी।

ग्राम थैर की यह चमकता तारा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का प्रकाश बनकर मार्ग प्रशस्त करती रहे—यही मेरी मनोकामना और स्नेहाशीर्वाद है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ