करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति (पंजी) इंदिरापुरम द्वारा 28 फरवरी से 2 मार्च तक होगा उत्तरैणी-मकरैणि कौथिग का आयोजन 23 फरवरी को भव्य राम शोभा यात्रा से होगा शुभारंभ

पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति (पंजी) इंदिरापुरम द्वारा 28 फरवरी से 2 मार्च तक होगा उत्तरैणी-मकरैणि कौथिग का आयोजन 23 फरवरी को भव्य राम शोभा यात्रा से होगा शुभारंभ


दिल्ली/एनसीआर : बसंत ऋतु में चारों तरफ प्रकृति में बसंती बयार छाई हुई है, ऐसे में पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति (पंजी) इंदिरापुरम भी प्रकृति की इस अनमोल कृति संग लोगों को पर्वतीय लोक संस्कृति के रंग में रंगने के लिए उत्तरैणी मकरैणि कौथिग का आयोजन  28 फरवरी से 2 मार्च 2025 (तीन दिन) तक करने जा रही है। इस आयोजन में उत्तराखंड की जानी मानी हस्तियां बिशन सिंह हरियाला, मुकेश कठैत, संतोष खेतवाल, खुशी जोशी, कुसुम भट्ट, दर्शन फरस्वाण, राकेश खनवाल, श्रावण भरद्वाज, सत्येंद्र फरंडियाल, दीपा चौहान, प्रियंका तिवारी और मंचों को गुदगुदाने वाले पुन्नू गुसाईं   लोकगीतों से उत्तराखंडी संस्कृति के विभिन्न रूपों से लोगों को रूबरू करवायेंगे। 

इस आयोजन का शुभारंभ रविवार 23 फरवरी को भूमि पूजन और श्री राम शोभा यात्रा से होने जा रहा है। शोभा यात्रा सेक्टर 5 वैशाली से आरंभ होकर शिप्रा मॉल पर समाप्त होगी। 

समिति के अध्यक्ष सरदार सिंह रावत (सागर) ने कहा कि उत्तराखंड की पारंपरिक भेशभूषा-परिधान, पारंपरिक वाद्य यंत्र, खाद्य उत्पाद, पकवान और बच्चों के मनोरंजन हेतु झूलों के स्टाल आयोजन के मुख्य आकर्षण होंगे। उन्होंने दिल्ली एनसीआर में रहने वाले सभी प्रवासी बंधुओं को आयोजन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया है। 

आयोजन स्थल 

शिप्रा मॉल ग्राउंड इंदिरापुरम गाजियाबाद 

आयोजन का समय 

प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ