Cabinet approves strict land law: उत्तराखंड की केबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए सख्त भू कानून को मंजूरी दे दी है। इस कानून को मंजूरी देकर सरकार ने प्रदेश की जनता की लंबे समय से उठ रही इस मांग और उनकी भावनाओं का पूरी तरह सम्मान किया है। सरकार का यह ऐतिहासिक कदम राज्य के संसाधनों, सांस्कृतिक धरोहर और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने के साथ ही प्रदेश की मूल पहचान को बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार जनता के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हम उनका भरोसा कभी टूटने नहीं देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले से यह स्पष्ट होता है कि हम अपने राज्य और संस्कृति की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। निश्चित रूप से यह कानून राज्य के मूल स्वरूप को बनाए रखने में भी मददगार साबित होगा।कैबिनेट में सशक्त भू क़ानून को मंज़ूरी मिलने के बाद अब इसी बजट सत्र के दौरान विधानसभा में भू क़ानून पर विधेयक लाया जाएगा।
बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पहले ही बजट सत्र के दौरान सख्त भू कानून लाने की बात कही थी।आज धामी मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई,जिसमें सख्त भू कानून को मंजूरी दे दी गई है।
।
0 टिप्पणियाँ