पौड़ी : थलीसैंण में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतका की बहू ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले को जल्द सुलझा लेने के लिए एसएसपी पौड़ी ने पुलिस की सराहना की।
जानकारी के अनुसार रविवार को थलीसैंण से एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस मामले को हत्या से जोड़कर देख रही थी। मृतका के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतारा गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेजा था।
मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। जांच करने पर पूछताछ में सामने आया कि थलीसैंण के वार्ड 2 की निवासी सुरेशी देवी (55) की हत्या उनकी बहू अंजली देवी ने अपने प्रेमी वार्ड नंबर 4 निवासी दीपक कुमार के साथ मिलकर की थी।
थानाध्यक्ष पौड़ी ने बताया कि दोनों हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को दोषी करार देकर जेल भेजने का आदेश दिया। अदालत के आदेश पर दोनों को जिला कारागार खाड्यूसैंण भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ